० कहा- बालको कंपनी के फंड से पूरी कराई जाए यह परियोजना
० कोरबा के दर्री डेम से बालको परसाभाटा सड़क का है मामला
रायपुर। पूर्व विधायक और मंत्री ननकी राम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरबा जिले में दर्री डेम से बालको परसाभाटा सड़क निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) फंड का उपयोग करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस परियोजना को बालको कंपनी के फंड से पूरा करने की मांग की है।
कंवर ने अपने पत्र में कहा है कि यह सड़क मुख्य रूप से बालको कंपनी के वाहनों द्वारा उपयोग की जाती है, इसलिए कंपनी को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए डीएमएफ फंड का उपयोग करना अनुचित है। उन्होंने इस कदम को ‘कमीशनखोरी’ जैसा बताया है।
पत्र में कंवर ने छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया है, जब उन्होंने और तत्कालीन विधायक जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल कुसमुंडा से लगभग 300 करोड़ रुपये का आवंटन करवाकर कई सड़कों का निर्माण करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एसईसीएल से फंड मिलने के बावजूद प्रशासन ने कई सड़क परियोजनाओं में देरी की और कई को तो आज तक मंजूरी नहीं मिली।
कंवर का कहना है कि 2025-26 के लिए डीएमएफ फंड से दर्री डेम से बालको परसाभाटा सड़क निर्माण को मंजूरी देना फंड का दुरुपयोग है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस परियोजना को तुरंत रोकने और इसके बजाय बालको कंपनी से फंड प्राप्त करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
इस पत्र से यह मुद्दा गरमा गया है कि क्या निजी कंपनियों के फायदे के लिए डीएमएफ फंड का उपयोग किया जाना चाहिए या नहीं। डीएमएफ फंड का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों और समुदायों के कल्याण के लिए है, जो खनन गतिविधियों से प्रभावित होते हैं।