Close

भारतमाला फर्जीवाड़ा मामला : 15 अगस्त तक सौंपनी होगी जांच रिपोर्ट,जाँच अफसरों को मिली कार्रवाई की चेतावनी

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर संभाग में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े मुआवजा फर्जीवाड़े की 164 शिकायतों की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। लंबे समय से जांच में हो रही देरी को लेकर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने सोमवार को अफसरों को तलब किया और साफ कहा कि 15 अगस्त तक हर हाल में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। दो बार समय सीमा बढ़ाने के बावजूद रिपोर्ट पूरी नहीं होने पर अब सख्त रुख अपनाया गया है।



जांच अफसरों को मिली चेतावनी
संभागायुक्त ने कहा कि यदि तय समय सीमा तक सभी शिकायतों की रिपोर्ट नहीं मिली, तो संबंधित जांच अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जांच समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज तहसील स्तर से नहीं मिल पा रहे हैं। इस पर संभागायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे बिना किसी देरी के दस्तावेज उपलब्ध कराएं। यदि लापरवाही जारी रही, तो एसडीएम पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

हर शिकायत की बनेगी रिपोर्ट
अब जांच समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे हर एक शिकायत की व्यक्तिगत रिपोर्ट तैयार करें, जिससे यह स्पष्ट हो कि किन शिकायतों में फर्जीवाड़ा (Fraud) हुआ है और किन मामलों में नहीं। साथ ही, यह भी दर्ज किया जाए कि किस शिकायत का कैसे निराकरण किया गया है। इस पारदर्शी प्रक्रिया के तहत फर्जी मुआवजा प्राप्त करने वालों की पहचान की जाएगी।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण की गई जमीनों के बदले दिए गए मुआवजे में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायतें सामने आई थीं। इस कारण सरकार ने चार जांच समितियों का गठन किया था। अब इन समितियों से अपेक्षा है कि वे विस्तृत जांच कर दोषियों की सूची सौंपें ताकि प्रशासनिक जवाबदेही तय हो सके और आम जनता का विश्वास बहाल रहे।

scroll to top