Close

जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें : शारदा वर्मा

Advertisement Carousel

० डागा महाविद्यालय में दीक्षांरभ समारोह का आयोजन



रायपुर। कचहरी चौक स्थित श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर में आज दीक्षारंभ समारोह 2025-26 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकम की मुख्य अतिथि मााननीय श्रीमती शारदा वर्मा आईएएस पूर्व आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन थी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री अजय तिवारी अध्यक्ष शासी निकाय के द्वारा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मदन लाल तालेडा डॉ सुरेश शुक्ला राज किशोर नत्थानी, हरि वल्लभ अग्रवाल प्राचार्या डॉ संगीता घई डा गायत्री शर्मा एव समस्त स्टाफ के अलावा छात्राएं आदि उपस्थित थी। कार्यकम की शुरूआत माता सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रजव्वलन के साथ हुई।

कार्यकम की मुख्यअतिथि माननीय श्रीमती शारदा वर्मा अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि आप एक ऐसे महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर शिक्षा प्राप्त कर रहे जो कि शहर के मध्य में स्थित है जिसमें आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने कहा कि उम्र और अनुभव का अपना महत्व है आज के दौर सोशल मीडिया की दखलदांजी बहुत बढ गई। जिससे शारीरिक मानसिक हास हो रहा है जिसका प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में पडने लगा हैं उन्होने छात्राओं से आव्हान किया कि वे समय की कीमत को पहचाने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने आपको स्थापित करें। उन्होनें कहा कि जीवन अमूल्य है जन्म मृत्यु निशिचत है आप अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। आप मिले संसाधन भरपूर प्रयोग करें आपको किस क्षेत्र में जाना है पहले से निशिचत करें और उसी दिशा में मेहनत करें उन्होनें अपने उदबोधन में माता पिता गुरूजनों का सम्मान करने के लिए कहा उन्होनें कहा आज के दौर समय की कीमत को पहचाने और दैनिक दिनचर्या को निर्धारित कर अधिक से अधिक मेहनत करते उच्च लक्ष्य को प्राप्त करें। क्योंकि मन स्वस्थ और तन स्वस्थ तो आपकों अपने लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी कार्यक्रम के अंत महाविद्यालय में अध्ययनरत जिन छात्राओं ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

scroll to top