Close

Big News : एनटीपीसी पावर प्लांट में बड़ा हादसा: प्री AIR हिटर के टूटने से दो मजदूरों की मौत, अन्य 5 घायल

Advertisement Carousel

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यह एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। यहां हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 5 अन्य मजदूरों के गंभीर तौर पर घायल होने का दावा किया जा रहा है।



बताया जा रहा है कि, यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान प्री AIR हिटर प्लेटफॉर्म मेंटेनेंस के दौरान टूट गया। बहरहाल घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी है।

60 टन वजनी एश टैंक जैसा ही गिरा इसमें करीब 60 से अधिक मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इसमें 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। जबकि 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें सिम्स में भर्ती किया गया है। प्लांट में अन्य मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना है। प्रशासन मौके पर मौजूद है।

 

यह हादसा बॉयलर मेंटनेंस विभाग में हुआ। जहां एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। वहीं मरने वालों में से एक मजदूर का नाम सामने आया है। मृतक श्याम साहू सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का निवासी है। दूसरी ओर एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से अब तक हादसे से जुड़ा कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल प्लांट-5 की इकाई में रखरखाव के बीच प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया।

 

 

 

scroll to top