Close

राजनांदगांव में खुलेगा छत्तीसगढ़ टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर

Advertisement Carousel

० छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने किया निरीक्षण



राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजनांदगांव में जल्द ही एक नया पर्यटन सूचना केंद्र (Tourism Information Center) खोला जा रहा है। इस केंद्र के कार्यों और तैयारियों का आज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के माननीय अध्यक्ष नीलू शर्मा जी ने निरीक्षण किया। यह पर्यटन सूचना केंद्र रानी सागर तालाब के सामने स्थित चौपाटी में,राजगामी संपदा द्वारा संचालित दुकानों में स्थापित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल पर्यटकों को राज्य की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों की जानकारी देगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
पर्यटन सूचना केंद्र के माध्यम से राजनांदगांव और आस-पास के पर्यटन स्थलों को बेहतर प्रचार मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के नए अवसर मिल सकते हैं।

scroll to top