Close

दिल्ली में 24 -25 अगस्त को ‘अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन’ ,देश भर 60 अध्यक्ष- उपाध्यक्ष होंगे शामिल

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि राजधानी 24 और 25 अगस्त, 2025 को ‘अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन’ की मेजबानी करेगी। यह कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा में होगा और इसमें देश भर की राज्य विधानसभाओं और विधान परिषदों के लगभग 60 अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के भाग लेने की उम्मीद है।



मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों को ‘राज्य अतिथि’ का दर्जा दिया जाएगा और उनके सम्मान में विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार सभी प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दिल्ली विधान सभा सचिवालय को अतिथियों के दिल्ली आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक सभी प्रोटोकॉल व्यवस्थाओं के समन्वय और सुविधा प्रदान करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें उनके आधिकारिक दर्जे के अनुसार स्वागत, आवास, परिवहन और अन्य सभी आतिथ्य आवश्यकताओं की व्यवस्था शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ये प्रतिष्ठित नेता हमारे सम्मानित अतिथि हैं और दिल्ली उन्हें सर्वोच्च सम्मान और आतिथ्य प्रदान करेगी।”

 

scroll to top