Close

छत्तीसगढ़ में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, एक और पीड़ित की मौत, अब तक प्रदेश में तीन की गई जान

Advertisement Carousel

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. एक और स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई है. swine flu से हो रही मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के मंगला निवासी 66 वर्षीय विजय सिंह का इलाज पिछले एक हफ्ते से अपोलो अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उनकी मौत हो गई.



बिलासपुर जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 7 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले कोरिया और जांजगीर चांपा में एक-एक महिलाओं की स्वाइन फ्लू से जान चली गई थी. वहीं देर रात बिलासपुर एक मरीज की मौत हो गई. बाकी 4 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है.

मलेरिया और डायरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगाें से सावधानी बरतने की अपील की है.

scroll to top