रायपुर। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू बस्तर में और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में झंडा फहराएंगे।
स्वतंत्रता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि देश के संघर्ष, बलिदान और एकता का प्रतीक है। 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी हमें न केवल अंग्रेजी हुकूमत के अंत की याद दिलाती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि स्वतंत्रता की रक्षा और उसका सम्मान करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन और तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।