Close

कश्मीरी पंडित नर्स के हत्या मामले में में बड़ी Update, SIA ने कई जगहों पर की Raid,यासीन मलिक के घर दी दबिश

Advertisement Carousel

 



श्रीनगर। कश्मीरी पंडित नर्स के हत्या मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने 1990 के दशक की शुरुआत में एक कश्मीरी पंडित नर्स की हत्या के सिलसिले में मंगलवार को श्रीनगर जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व कमांडरों के आवासों पर छापे मारे गए, जिनमें से कुछ मर चुके हैं या वर्तमान में जेल में बंद हैं।

उन्होंने बताया कि नर्स सरला भट्ट का 1990 के दशक की शुरुआत में अपहरण कर लिया गया था और अगले दिन श्रीनगर के सौरा इलाके से गोलियों से छलनी उनका शव बरामद किया गया था। शुरुआत में निगिन पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले की अब एसआईए जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में 8 जगहों पर छापेमारी चल रही है।

इस छापेमारी में जेकेएलएफ के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह, जिन्हें “एयर मार्शल” के नाम से भी जाना जाता है, का घर भी शामिल था। एसआईए ने कहा कि इस अभियान में दस्तावेजों और डिजिटल डेटा सहित कई सबूत बरामद हुए हैं, जिनसे जांचकर्ताओं का मानना है कि हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी।

 

scroll to top