Close

मंत्री के भतीजे पर मारपीट का आरोप, एफआईआर में नाम दर्ज न करने का दबाव

Advertisement Carousel

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अनैतिक घटनाओं को अंजाम देने का एक और मामला सामने आया है। हाल ही में बलौदा बाजार में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंक राम वर्मा के भतीजे राजा वर्मा और उसके साथी आशीष बघेल पर पेट्रोल पंप कर्मचारी विनोद कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है।



यह घटना रविवार रात की है। पीड़ित विनोद कुमार के अनुसार आशीष बघेल कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप पर आया था और महिला ग्राहकों के सामने गाली-गलौज कर रहा था। विनोद ने उसे ऐसा करने से मना किया, जिसे आशीष ने व्यक्तिगत अपमान के रूप में लिया। इसी बात को लेकर आशीष और राजा वर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर विनोद कुमार पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने विनोद को बेल्ट, डंडे और जूते से बेरहमी से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी दोनों आंखें बुरी तरह सूज गईं। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।
इस घटना के बाद जब पीड़ित पक्ष ने बलौदा बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस विभाग पर मंत्री के भतीजे राजा वर्मा का नाम FIR में शामिल न करने का दबाव बनाने का आरोप लगा। पीड़ित परिवार ने सवाल उठाया है कि क्या कानून एक आम आदमी और मंत्री के भतीजे के लिए अलग-अलग है?
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन पीड़ित पक्ष को यह डर सता रहा है कि उन्हें न्याय मिलने के बजाय, उन पर ही एफआईआर दर्ज कराने की साजिश रची जा सकती है। यह घटना छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और सत्ता के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

scroll to top