Close

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज कांड में फंसे डॉ अतिन कुंडू निलंबित,रिश्वत देने का आरोप

Advertisement Carousel

रायपुर। सरकारी सेवा में रहते निजी मेडिकल कालेज रावतपुरा सरकार मेडिकल कालेज में सेवा देने वाले डॉ अतिन कुंडू को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। डॉ अतिन कुंडू शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में हड्डी रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। डॉ अतिन कुंडू पर मेडिकल कालेज के परीक्षण करने वाली टीम को रिश्वत देने का आरोप है।



scroll to top