रायपुर। जैतू साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर के साथ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान को जन्मोत्सव के अवसर पर भोग अर्पित करने के लिए ग्यारह क्विंटल मालपुआ, एक क्विंटल पंजीरी और साथ में बड़ी मात्रा में पंचामृत बनायें जा रहें हैं।
सेवा कार्य में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज,अजय तिवारी,दाऊ महेंद्र अग्रवाल एवं ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी के अवसर यहां 16 अगस्त को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।