Close

कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान युवकों में मारपीट

Advertisement Carousel

कवर्धा। राज्य में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब ऐसी जगहों में भी भिड़ने लगे हैं, जहां पुलिस की अच्छी खासी व्यवस्था होती है। मानो पुलिस का उन्हें कोई डर ही नहीं रह गया है। 15 अगस्त को जब पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा था, तब कवर्धा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ कुछ युवक पंडाल में दौड़ते हुए आए और मारपीट करने लगे। उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाए। पुलिस आई, तब झगड़ा शांत हुआ। कुछ युवक भागने में सफल रहे। कुछ का पुलिस जवानों ने दौड़ते हुए पीछा किया और दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि यह सभी युवक छात्र ही हैं। हालांकिअभी तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।वीडियो और अन्य संचार माध्यमों से जानकारी प्राप्त करने वाले कई लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना ने स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

scroll to top