Close

ट्रेन से सफर करने वालों को एक बार फिर होगी परेशानी,10 दिन के लिए 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

Advertisement Carousel

रायपुर। रेलवे ने एक बार फिर से आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को दस दिनों के लिए रद कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।



 

रेलवे मंडल की ओर से बताया गया कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते 17 से 26 सितंबर तक आठ ट्रेनों को रद किया गया है।

इस काम के पूरा होने से ट्रेनों की समयबद्धता और रफ्तार में सुधार होने की संभावना है। अधिकारियों ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की है।

देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
18, 20, 23 और 25 सितंबर को रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस
19, 21, 24 और 26 सितंबर को चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस
19, 22, 24, 26 सितंबर को रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
18, 21, 23 और 25 सितंबर को इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितंबर को जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस
17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर को चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस
19 सितंबर को संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस
18 सितंबर को जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस।

scroll to top