Close

चौंकाने वाला मामला: डिलीवरी के लिए विचाराधीन महिला बंदी पुलिस को चकमा देकर हॉस्पिटल से हुई फरार

सरगुजा। अंबिकापुर जिला अस्पताल से सोमवार देर रात एक विचाराधीन महिला बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। महिला बंदी का नाम पूजा गुप्ता है, जो की बलरामपुर जिले के रामानुजगंज की रहने वाली है. पुलिस ने उसे एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था. बीते 22 अगस्त को पुलिस ने डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, उसकी डिलीवरी के बाद बीती रात वह मौका देखकर अपने नवजात बच्चे को लेकर नौ दो ग्यारह हो गई.

बता दें कि महिला बंदी के फरार होने की सूचना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला बंदी अस्पताल के गायनिक वार्ड में रात करीब 1 बजे तक थी. जिसके बाद वह अपने नवजात बच्चे को लेकर अस्पताल से भाग निकली। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें महिला बंदी अस्पाताल से बाहर निकलते हुए कैद हो गई है.

मामले में सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

scroll to top