नेशनल न्यूज़। सऊदी अरब के युवराज (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान जी20 समिट में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे। वहीं जी20 समिट का रविवार को समापन हो गया। मोहम्मद बिन सलमान अभी भारत में ही हैं और सोमवार (11 सितंबर) को वे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सऊदी अरब के प्रधानमंत्री प्रिंस का सुबह करीब 10 बजे नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विदेश मंत्रालय के मुताबिक सऊदी प्रिंस पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे और दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की नेतृत्व स्तर की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। वे रणनीतिक साझेदारी परिषद की दो मंत्रिस्तरीय समितियों यानी राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति तथा अर्थव्यवस्था और निवेश सहयोग समिति के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और सलमान राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।