Close

गणेश चतुर्थी विशेष : मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भारत का ही नहीं बल्कि दुनियाभर के गणपति बप्पा के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक , जानें मंदिर की खास बातें

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर का सिद्धिविनायक मंदिर भारत का ही नहीं बल्कि दुनियाभर के गणपति बप्पा के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए यहां देश विदेश से श्रद्धालु और सैलानी दर्शन करने के लिए आते हैं। ये लोगों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र भी है। गणेश उत्सव में यहां बप्पा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है, देश ही नहीं विदेशों से भी लोग यहां इस उत्सव को देखने के लिए आते हैं। सिद्धिविनायक मंदिर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं इस मंदिर की कही अनकही बातों के बारे में –

गणपति की मूर्ती का स्वरुप – Ganesha Idol in Siddhivinayak Temple
जब हम गणेश की मूर्ती को देखते हैं, तो उनकी सूंड बाईं ओर होती है, लेकिन सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति की सूंड दाहिनी ओर है। कहा जाता है कि यहां की गणेश प्रतिमा को एक ही काले पत्थर से तराशा गया है और यह 2.5 फीट ऊंची और 2 फीट चौड़ी है। यहां भगवान गणेश अपनी दोनों पत्नी रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैं। मंदिर अपनी मंगलवार आरती के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है।

मंदिर का कैसे हुआ निर्माण – How the temple was built

गणपति बप्पा के सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 को लक्ष्मण वीथु पाटिल नाम के एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया गया था। बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि इस मंदिर के निर्माण में लगने वाली राशि एक कृषक महिला ने दी थी, कहा जाता है कि उस महिला के कोई संतान नहीं थी, जिस वजह से उसने बाप्पा के मंदिर के निर्माण कार्य में शामिल होने का फैसला किया। वो चाहती थी कि मंदिर में आने वाली हर बांझ महिला की झोली गणपति भगवान अपने आर्शीवाद से भर दें, हर महिला को संतान प्राप्ति हो।

सिलिब्रेटीज के बीच बप्पा की लोकप्रियता – B-Towns Fav Temple

सिद्धिविनायक मंदिर कई बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी लोकप्रिय है। यहां आप संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, बच्चन परिवार कैसे सुपरस्टार्स को यहां बप्पा की भक्ति करते हुए देख सकते हैं। अधिकांश बॉलीवुड सितारे फिल्म रिलीज के दौरान और पर्सनल मान्यताओं के लिए इस मंदिर में आते हैं। अगर आपको इस मंदिर में मशहूर हस्तियां देखने को मिल जाए, तो इसमें कोई आश्चर्य वाली बात न समझें।

सबसे अमीर मंदिर – Richest Temple
सिद्धिविनायक मंदिर की गिनती भारत के सबसे अमीर मंदिरों में की जाती है। आपको बता दें मंदिर में हर साल 10-15 करोड़ की धनराशि दान के रूप में प्राप्त होती है। साथ ही इस मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था मुंबई का सबसे अमीर ट्रस्ट है। स मंदिर के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि भीतरी छत सोने से ढकी हुई है।

बेच सकते हैं स्टॉक और शेयर्स – Offer Stocks and Shares in Temple

स्टॉक और शेयर से जुड़ी सबसे यूनीक खबर तो ये है कि भक्त मंदिर ट्रस्ट में अपने स्टॉक और शेयर्स भी बेच सकते हैं। ये सुनकर तो ऐसा लगता है कि अब गणेश ‘बिजनेस टायकून गणेश’ बन गए हैं!

 

नवसाचा गणपति – Navsacha Ganpati
सिद्धिविनायक को नवसाचा गणपति या नवसाला पावणारा गणपति के नाम से भी बुलाते हैं। असल में गणपति को मराठी भाषा में इस नाम से पुकारा जाता है, जिसका मतलब है कि जब भी कोई भक्त सच्चे मन से सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना करने आता है, बप्पा उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

मंदिर में मौजूद हनुमान की मूर्ती का सच – Hanuman Idol in Temple
अगर आप इस मंदिर में गए हैं तो आपको हनुमान का भी छोटा सा मंदिर देखने को मिला होगा। ऐसा कहा जाता है कि सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर के पास एक हनुमान की मूर्ति मिली थी। पुजारी ने इस मूर्ती को देखा और वे इसे मंदिर में लेकर आ गए। हनुमान मूर्ती मंदिर में एक छोटे से मंदिर में मौजूद है।

 

scroll to top