छत्तीसगढ़ में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, राजधानी समेत इन जिलों में के लिए जारी हुआ अलर्ट,मौसम विभाग ने दी आंधी-तूफान की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बुधवार को प्रदेश के हर जिले में मूसलाधार बारिश हुई है। वही मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज अंधड़ को लेकर चेतावनी जारी की है। बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है जहां तेज बारिश के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है जिसका असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है। इससे बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कुल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। यहां मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि खतरे की तीव्रता अन्य जिलों की तुलना में कम आंकी गई है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर को एक और सिस्टम सक्रिय हो सकता है जिससे बारिश और तेज अंधड़ की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं।