#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में पहली बार DG कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी 28 – 30 नवंबर तक रहेंगे प्रदेश के दौरे पर, गृहमंत्री अमित शाह और देशभर के डीजी रहेंगे मौजूद

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28, 29 और 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाली DG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। उनके साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तीन दिन छत्तीसगढ़ में बिताएंगे। इसमें देश के सभी राज्यों के DG और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ये जानकारी देते हुए कहा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में DG कॉन्फ्रेंस होती रहती है, मगर यह पहला मौका है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे। इसमें नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इसके अलावा देशभर के विषय पर इंटीग्रेटेड तौर पर बातचीत होगी।

इसके पहले 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। विजय शर्मा ने बताया कि वे 3 तारीख की रात को छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे। अगले दिन सुबह दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के दर्शन करके स्वदेशी मेले में जाएंगे। वहां पर मांझी मुड़िया पुजारी के साथ उनकी चर्चा होगी। विजय शर्मा ने बताया कि 12 से 14 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री एसपी कलेक्टर की बैठक लेंगे। यह नियमित बैठक है जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है और भाजपा की डबल इंजन सरकार इस दिशा में संकल्प के साथ काम कर रही है, उसे देखते हुए DG कॉन्फ्रेंस यहीं रखी गई है। इस बैठक में नक्सल उन्मूलन अभियान में सभी राज्यों की भूमिका और सहयोग पर चर्चा होगी।

इस पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री और देशभर के DG छत्तीसगढ़ में बैठक लेंगे। इस बैठक में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिस तरह से ग्रामीणों को मारे जाने और उन्हें नक्सली बताकर सरेंडर करवाए जाने के आरोप लग रहे हैं, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे नशे के कारोबार और अपराध पर भी बात होनी चाहिए। यानी कॉन्फ्रेंस के पहले ही इसको लेकर राजनीति होने लगी है।