#प्रदेश

महंत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वदेशी अपनाने की ली शपथ

Advertisement Carousel

रायपुर। गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के तत्वाधान में खादी ग्राम उद्योग आयोग के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम खादी महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज महाविद्यालय के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्वदेशी अपनाने की शपथ ली. यह शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने दिलाई। इस दौरान खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के डायरेक्टर कुलदीप एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव की विशेष मौजूदगी रही शपथ दिलाते हुए प्राचार्य ने कहा की स्वदेशी अपना कर देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करना है।

वहीं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाना है उन्होंने बताया कि की खादी पहनने से विचारधारा में परिवर्तन आते हैं। साथ में सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में आगे जाया जा सकता है मध्यम एवम लघु उद्योगों द्धारा सकल घरेलू उत्पादन में सर्वाधिक अंशदान खादी उद्योगों द्वारा ही दिया जाता है। अंत मे कारीगरी को जीवित रखने के लिए सभी से खड़ी का उपयोग करने का आग्रह किया गया।