Close

अन्धविश्वास : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे युवक को घंटो गोबर के गड्ढे में गाड़ा, बेहोशी होने पर ले गए अस्पताल

Advertisement Carousel

अंबिकापुर। मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा का मामला आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद परिजन युवक को घंटो गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखे थे गोबर के गड्ढे में युवक घंटो तक बेहोश पड़ा रहा। युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था .



युवक का नाम बनवारी मझवार है जिसकी गांव के शख्स ने हालत देख कर 108 एंबुलेंस को फोन किया। शख्स की पहल से युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। आकाशीय बिजली से झुलसे युवक की हालत अभी भी गंभीर है.

 

scroll to top