#crime #प्रदेश

नवा रायपुर में IIIT के छात्र ने AI की मदद से बनाई 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीर, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement Carousel

रायपुर। पुलिस ने नया रायपुर में एक छात्र को एआई उपकरणों का उपयोग करके छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़, 21 साल के आरोपी की पहचान सैयद रहीम अदनान के रूप में की गई है। अदनान ने एआई -आधारित इमेज क्रिएशन और एडिटिंग एप्स का उपयोग करके छात्राओं की नकली और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाईं थी।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के रजिस्ट्रार से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की और बाद में गिरफ्तारी की। पुलिस ने थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपलआईटी में संस्थान की करीब तीन दर्जन से ज्यादा छात्राओं के फोटो को एआई के जरिये अश्लील फोटो बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। खबर बाहर आने के बाद संस्थान प्रबंधन ने छात्र का मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर छात्र को निलंबित कर दिया था।

ट्रिपल आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के एक छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में 1000 फोटो-वीडियो मिले थे। ये व्यक्तिगत फोटो थे जिन्हें एआई तकनीक से अश्लील बनाया गया था। यह फोटो कॉलेज की करीब 36 छात्राओं के थे। जब इसकी जानकारी छात्राओं को हुई तो उन्होंने रविवार शाम प्रबंधन से शिकायत की थी। प्रबंधन ने तत्काल छात्र के कमरे की जांच की। जहां से उसका फोन, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर लिया गया था। जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं। फिलहाल संस्थान की तरफ से आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई गई है, जो पुलिस की विधि जाँच से अलग तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।