० 12 साल बाद भी स्थिति जस की तस
जीवन एस साहू
गरियाबंद। गरियाबंद में अपनी समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे फरियादियों को जमीन में बैठकर घंटों तक कलेक्टर जनदर्शन शुरू होने के लिए इंतजार करना पड़ा। गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन आयोजित होता है। लेकिन आपको बता दें कि जनदर्शन से पहले कलेक्टर समस्त विभागों की समीक्षा बैठक लेते हैं। जिसके बाद ही दोपहर में कलेक्टर जनदर्शन शुरू होता है। मालूम हो कि जनदर्शन के दिन जिलेभर के दूर–दराज इलाकों से फरियादी अपनी समस्याओं व मांगों के समाधान को लेकर सुबह से पहुंचते हैं, जिन्हें हर बार घंटों इंतजार करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिला 01 जनवरी 2012 को अस्तित्व में आया, 12 साल हो गए लेकिन आज भी आमजनों के लिए जेनेरिक सुविधाएं दिखाई नहीं देते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग तो जरूर है, लेकिन शेड नहीं, बैठने, पेयजल सहित सार्वजनिक सुलभ–शौचालय की व्यवस्थाएं नहीं है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। हालांकि कलेक्ट्रेट भवन में सुविधाएं जरूर दी गई हैं, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी या फिर झिझकपन के चलते उन्हें असहज महसूस होती है। इन समस्याओं को देखने–सुनने वाला शायद कोई नहीं है।
जमीन पर बैठ घंटों करना पड़ा इंतजार
बीते मंगलवार को जनदर्शन में पहुंचे फरियादियों की जो तस्वीर सामने आई हैं, वह हर किसी को हैरान करने वाला था, जहां संयुक्त जिला कार्यालय के अंदर फरियादी जनदर्शन शुरू होने का इंतजार करते हुए जमीन पर बैठे दिखे। कारण की कार्यालय के बाहर तेज धूप व बैठने के लिए पर्याप्त छांव और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के चलते दूर–दराज से आने वाले लोगों को कार्यालय के अन्दर बैठना पड़ता है। जिला बनने के बाद दूर–दूर से लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अपनी फरियाद सुनाने व आवेदन देने घंटों इंतजार करना पड़ता है।
जनदर्शन में समस्या व मांगों से संबंधित दिए आवेदन
कलेक्टर कार्यालय में बीते मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में 90 लोगों ने समस्या और उनके समाधान को लेकर आवेदन दिए। जिनमें भूमि, जल आपूर्ति, बिजली, सड़क एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े आवेदन शामिल थे। जनदर्शन में ग्राम घोटियादादर के कमार परिवार ने पीएम आवास, बिजली, नल जल कनेक्शन प्रदाय करने, ग्राम कोसमबुड़ा के यशवंत ध्रुव ने किसान पुस्तिका प्रदान करने, ग्राम मुरमुरा के हेमलाल यादव ने कृषि भूमि का पट्टा प्रदाय करने, ग्राम फुलझर के दुजराम ध्रुव ने पशु शेड निर्माण एवं कृषि कार्य हेतु सौर ऊर्जा लगाने, ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ के ग्रामीणों ने बिन्द्रानवागढ़ से कारीडोंगरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण करने आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास, छात्रवृति राशि, पीएम आवास, शिक्षक मांग, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बंदोबस्त त्रुटि, सपेरा लाइसेंस, आदिवासी छात्रावास में शिक्षक मांग, वन अधिकार पट्टा, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे।