#प्रदेश

अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने किया नजरबंद,काले कपड़े पहनकर मिलना चाहते थे पीएम मोदी से

Advertisement Carousel

रायपुर। जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है, जानकारी के मुताबिक अमित जोगी काले कपड़े में पीएम मोदी से मिलने वाले थे। अपने पोस्ट में अमित जोगी ने लिखा, छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके “उत्सव” में काले कपड़े पहनना अब “अपराध” बन गया है! मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया, क्योंकि मैं मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना चाहता था। क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि काले कपड़ों से भी घबरा रहा है? यही है आपका “अमृत काल”?