#crime #प्रदेश

CG Crime : दुर्ग में देर रात सराफा लाइन में युवक की हत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस ने 3 आरोपियों को लिया हिरासत में

Advertisement Carousel

दुर्ग। दुर्ग जिले में हत्याकांड का ताजा मामला सामने आया है। जिससे लोगों में दहशत फ़ैल गई। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पु​लिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले ली है।मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां सदर सराफा लाइन में एक युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक की देर रात हत्या दी थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दी। वहीं पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में ले ली है और पूछताछ कर रही है। फिलहाल किस वजह से युवक की हत्या की है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।