Bihar By Elections News: बिहार की चार सीटों पर उप चुनाव है। चारों सीटें विधायकों के सांसद बनने के खाली हुई हैं। इनमें तीन सीटें लालू यादव की पार्टी और एक राजग की है।बिहार के चार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का मतदान प्रतिशत आ चुका है। सुबह 9 बजे तक कुल 9.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा रामगढ़ में 11.35% मतदान हुआ। वहीं इमामगंज में 8.46 प्रतिशत, तरारी में 9.3 प्रतिशत और बेलागंज में 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
खड्सरा गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया
कैमूर के जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे मतदान के दौरानदुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया। इस कारण बूथ संख्या 57 और 58 पर मतदाता मतदान करते नहीं देखे गए। खडसरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दे दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा में हम लोग वोट देते आए हैं लेकिन हमारे लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहा है पांच रेलवे लाइन क्रॉस कर हमें मतदान करने के लिए जाना है। चाहे अपने निजी काम से बाजार जाना हो या बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई बार दुर्घटना में छात्र और ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन इसको लेकर कोई चिंतित नहीं है। इसलिए हम लोग आज वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।
रामगढ़ विधानसभा में मतदान जारी
कैमूर के रामगढ़ विधानसभा में भी मतदान जारी है। जिला प्रशासन ने पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली है। रामगढ़ विधानसभा में 2,90,626,महिला मतदाता, 1,39,152,पुरुष मतदाता 1,50,406, अन्य वोटर 2 और सर्विस वोटर 1066 हैं। यहां कुल बूथ 294 बनाए गए हैं। पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
इन इलाकों में लोगों ने कर दिया वोट बहिष्कार
गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया, प्रखंड, पंचायत भोखा, ग्राम पननवां टाड़, सिवनडीह इलाके के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां के मतदाताओं का कहना है कि हमारे इलाके में सड़क नहीं बनी है।जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक किसी ने आज तक सुध नहीं ली। इसलिए हमलोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।