#प्रदेश #राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में EVM पर बवाल: हार पर बौखलाए संजय राउत, कहा- EVM का मंदिर बने, एक तरफ PM और दूसरी तरफ शाह की प्रतिमा हो

Advertisement Carousel

 



मुंबई। महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर लगातार सियासी हंगामा जारी है। यहां हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला। गठबंधन 234 सीटों पर आगे रही। जबकि महा विकास अघाड़ी गठबंधन को बुरी हार का सामना करना पड़ा। झल्लाया विपक्ष लगातार एमवीए की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है। उसने ईवीएम के हैक होने का आरोप लगाया है। इस बीच उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने महायुति और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईवीएम का तीन मूर्ति वाला मंदिर बनना चाहिए।

‘महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बातें दिल्ली में तय की जाएंगी’

सांसद संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बातें दिल्ली में तय की जाएंगी। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने मुद्दे रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना पड़ेगा। उन्हें पीएम और अमित शाह की बात सुननी होगी। वह (अजित पवार) हमेशा डिप्टी सीएम थे और वह डिप्टी सीएम ही बनेंगे। उनके चेहरे की चमक जो लोकसभा चुनाव के बाद गायब हो गई थी, अब लौट आई है, यह ईवीएम का चमत्कार है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ईवीएम का एक मंदिर बनना चाहिए। इसमें तीन मूर्ति होनी चाहिए। एक तरफ पीएम और दूसरी तरफ अमित शाह और बीच में ईवीएम।