राजिम। प्रत्येक माह की भांति भी इस माह के प्रथम दिवस में गर्भवती माता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल राजिम में हुआ जिसमें 26 गर्भवती माता ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा का लाभ लिया और 9 गर्भवती माता का सोनोग्राफी में विशेष छूट के साथ सोनोग्राफी किया गया । कार्यक्रम की प्रारंभ गर्भवती माता का तिलक वंदन कर किया गया .
तत्पश्चात गर्भवती माता को गर्भावस्था की बधाई दी गई व आवश्यक उपहार कौर हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम के द्वारा प्रदान की गई तत्पश्चात सभी गर्भवती माता को गर्भावस्था में रखे जाने वाली आवश्यक सावधानियां से अवगत कराए गए वह खानपान में क्या खाना है और कैसे खाना है इस संबंध में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा गर्भवती माता को क्लास लेकर जानकारी दी गई वह स्वस्थ प्रसव के लिए योग का महत्व जीवन में बताया व सभी गर्भवती माता के साथ गर्भावस्था को एक उत्सव के रूप में मनाया गया इस खुशी के अवसर में फल काट कर गर्भावस्था की खुशी मनाएगी । आप सबको विदित होगा कि कौर हॉस्पिटल राज्य में विगत 2 वर्षों से गर्भवती माता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर प्रत्येक माह के प्रथम दिवस में आयोजित किया जाता है जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गर्भवती महिलाओं द्वारा लाभ लिए जा रहे हैं ।