Close

घर में घुस गया हाथी, तीन साल की कमार बच्ची को पटक-पटककर मार डाला, इलाके में दहशत

Advertisement Carousel

धमतरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है. धमतरी जिले में हाथी ने तीन साल की कमार बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला. घटना धमतरी जिले के नगरी ब्लाॅक के टायगर रिजर्व रिसगांव आमाबहार की है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.



जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है. कमार परिजन घर में सो रहे थे. इस दौरान हाथी घर में घुसकर बच्ची को सूंड से उठाकर बाहर लाया और मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

 

scroll to top