#प्रदेश

CG Weather : छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड, ठंडी हवाओं से अगले 48 घंटों में और गिरेगा तापमान

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है। कई जिलों के तापमान में पहले ही काफी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बलरामपुर में यह 8 डिग्री रहा। कोरबा में 10, राजनांदगांव में 11, दुर्ग में 11 और बिलासपुर में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कोरबा, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत कई अन्य जिलों में तापमान में और गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट आने के चलते ठंड में बढ़ोतरी होगी। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने भी आम जनता के लिए निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से बिना गर्म कपड़े पहने घर से न निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा कि, अति आवश्यक काम होने पर ही गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले। इसके साथ ही अपने आस-पास अलाव जाए रखे जिससे ठंड से बचा जा सके।