मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय पहुंचकर की विधिवत पूजा-अर्चना, फिर संभाला कार्यभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रालय महानदी भवन पहुंचकर कार्यभार संभाला। इसके पहले उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की। पहली बार प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री साय की धर्म में गहरी आस्था है. उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले सुबह रायपुर स्थित अपने घर में पूजा-अर्चना की और रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे.
मुख्यमंत्री साय के मंत्रालय पहुंचने पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में मंत्रालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय भी लिया. विभिन्न विभागों के सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.