कांकेर। जिले में सहकारी आंदोलन के शीर्ष संस्था जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर का का बैठक अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात जिला सहकारी संघ कांकेर का प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग से बैठक में शामिल सहकारिता निरीक्षक रामेश्वर मरकाम ने कहा कि जिला सहकारी संघ सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संस्था के संचालक मण्डल के निर्वाचन से ही सहकारिता अधिनियम के तहत संस्था का संचालन किया जा रहा है। जिला सहकारी संघ समस्त सहकारी संस्थाओं का मान्य प्रतिनिधि होने के नाते सहकारी विधान के तहत सभी संस्थाओं को इसका सदस्य बनना और उसे अंशदान और अंश अभिदाय प्रदान करना अनिवार्य है। वर्तमान में 377 समितियां कार्य कर रही है और जिला संघ द्वारा सदस्य बनाने का कार्य जारी है। सहकारिता के विस्तार के लिए संस्था द्वारा निरंतर सहकारी सम्मेलन, गोष्ठी, सेमीनार, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसके भविष्य में दुरगामी परिणाम आने की संभावना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने में सदस्य समितियों का अहम् योगदान होता है। यदि हम सब मिलकर गांव-गांव में सहकारी समितियां बनाने के लिये आगे आयेगें तो निश्चित तौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार होगा। आज सहकारिता से समृद्धि की बात की जा रही है और केन्द्र सरकार भी गांव के प्रत्येक व्यक्ति को सहकारिता से जोड़ना चाह रही है इसलिए हम सबकी जवाबदारी और भी बढ़ जाती है।
श्रीमती पोटाई ने आगे कहा कि जिला सहकारी संघ जिले में सहकारिता आंदोलन की शीर्ष संस्था है इसलिए प्रत्येक सहकारी संस्थाओं को अनिवार्य रूप से जिला संघ से जुड़ना चाहिए साथ ही जिले की सभी सहकारी समितियां छ.ग. राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम का पालन करते हुए जिला सहकारी संघ को अंशदान और अंश अभिदाय की राशि जिला सहकारी संघ को प्रदान करें ताकि सहकारिता के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो सके । तभी हम बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में सहकारिता के विस्तार को गति दे सकेंगे।
इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि अजजा आयोग के पूर्व सदस्य नितिन पोटाई , संचालक मण्डल सदस्य बुधराम कोरेटी, सोनसाय कावडे़, जागेश्वर देवांगना, श्रीमती हेमलता परते, कलावत्ती कश्यप, सुभाष सलाम, , सहकारिता निरीक्षक रामेश्वर मरकाम , शिवभान सिंह ठाकुर कमलेश कोमरा, रोहन सिन्हा जिला सहकारी संघ के सहायक प्रबंधक किरण कावड़े, बिरमा मण्डावी, जितेन्द्र नेताम एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।