Close

मसीही समाज ने राजधानी में निकाली क्रिसमस सद्भावना मेगा रैली, गूंजे प्रभु यीशु के जयकारे

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पपंरा व सदभावना नजर अाई। प्रभु यीशु के जयकारों से राजधानी के प्रमुख मार्ग गूंजते रहे। कैथोलिक डायसिस के अार्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ डायसिस सीएनअाई की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन, विकासर जनरल फादर सेबेस्टियन, फादर जॉन जेवियर अादि ने रैली की अगुवाई की। रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल थे।

हिंदु, मुस्लिम, सिख जैन अादि संगठनों ने की जगह जगह रैली अगवानी कर स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा व विकास उपाध्याय, जैन समाज से राजेश सिंघी, मुस्लिम समाज से फैसल रिजवी, सिख समाज से महेंद्र छाबड़ा, मनमोहन सैलानी, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी के अध्यक्ष अनिल दूबे और माय एफ़एम के चीफ सजी लुकास अादि शामिल हुए। हिंदू समाज से पद्मश्री जीसीडी भारती, पं. संपत मिश्रा ने शुभकामानाएं भेजीं। रैली सेंट जोसफ कैथेड्रल अौर सेंट पॉल्स कैथेड्रल से प्रारंभ होकर अाकाशवानी चौक, अोसीएम चौक, राजीव गांधी चौक छोटापारा, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार तिराहा, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब होते हुए श्याम टाकिज से बूढ़ापारा बिजली अाफिस चौक पहुंची। वहां से व्हाइट हाउस गार्डन में रैली का अौपचारिक समापन हुअा। समापन समारोह को उपासने, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष व मोनोनाइट के पादरी राकेश प्रकाश, बिलिवर्स डायसिस के फादर संदीप लाल, इंडियनअॉर्थोडाक्स चर्च के कोलकाता डायसिस के सेक्रेटरी फादर जेकब थॉमस, फादर जॉन पुन्नौर, पादरी निर्मल कुमार पेंड्रारोड -गौरेला ने संबोधित किया। अंत में पादरी सुनील कुमार की प्रार्थना व अार्च बिशप के अाशीवर्चन से रैली का समापन हुअा। संयोजक ने धन्यवाद किया।

0 मारथोमा डायसिस, जीजस कॉल्स, गास मेमोरियल सेंटर, सर्व अास्था मंच, सें
पॉल्स इंग्लिस स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल, बिलिवर्स यासिस, पास्टर्स फैलोशिप, सेंट टेरेसा चर्च अमलीडीह, सेंट मेरीस चचर् टाटीबंध, खड़वा प्रार्थना भवन नवा रायपुर, भनपुरी कैथोलिक चर्च, सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च कापा, कैथोलिक चर्च गुढ़ियारी, सेंट मैथ्यूस चर्च, सेंट जेकब चर्च जोरा, ग्रेस चर्च रायपुर, सीवायएफ 95-96 बैच, ब्रदर फैलोशिप, श्याम नगर विकास समिति, भावेनगर, श्यामनगर, तेलीबांधा, राजाताब व अमय विहार के संडे स्कूल, युवा सभा महिला सभा, जवान सभा, क्वायर, सिनड पास्टर्स ग्रुप,
मसीही विकास समिति श्याम नगर, रायपुर अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन,
0 ये प्रमुख रूप से शामिल हुए – फादर क्रोसलनी, फादर केअाई वर्गीस, फादर रोहित मिंज, बसंत टिर्की, फादर लिजो जॉन, अाशीष कुमार, किरण सिंह रूचि धर्मराज, प्रेम मसीह, नीरज राय, महासमुंद से डॉली बाघ अौर पिंकी गौराहा, फादर कीर्ति केशरवानी, फादर, सुरेश पाइक, फादर अजय जोजो, फादर लिजो जॉन, पादरी सुशील मसीह, सुरेश मसीह, डीके दानी, विजय मसीह, डॉ. रीता चौबे, अविनाश नियाल, पादरी अब्राहम दास, पास्टर असीम विक्रम, पास्टर एमअार पतरस, विशाल मोजेस, राहुल करीम, शोमरोन केजू,संजय कुमार मिंज, सिलवेस्टर एक्का, निकोलस सिंग, मार्टिन सेंटियागो, जेनिस दास, मयंक राज येशु दास, अनुराग सिंग, विनित पॉल, मार्क रजनीश सालोमन, सालेम सिंग, शामलिनी टोप्पो, सेरेनियुस टोप्पो, विनोद लाल, शरद जेम्स, डिक्सन बैंजामिन, एडवोकेट सरिता सिंग, दीपक गिडियन, गजेंद्र दान, अल्बर्ट कुजूर, सीसीएफ से पास्टर सालोमन जॉन ,पास्टर लोकेश,पास्टर लारेंस,माइकल,स्टेनली, ए मसीह भिलाई, केनस नायक ।

अाकर्षण के केंद्र –
– यह प्रभु यीशु के जन्म का जुबली ईयर है।
– प्रभु यीशु का जन्म गौशाले में से संबंधित झांकी का जीवंत चित्रण
0 ऊंच पर सवार तीन ज्योतिष सोना, लोभान व गंधरस की भेट चढ़ाने निकले बालक यीशु को।
– सांता क्लाज के ड्रेस में सैकड़ों बच्चों की झांकी।
– विशेष तरह की बाइक पर सेंटा की झांकी।
– कैरोल गायन करते क्वायर ग्रुप।
– प्रवीण जेम्स की ओर से गुडविल हॉस्पिटल की एम्बुलेंस सुनील शर्मा ने रैली में उपलब्ध करवाई।

scroll to top