Close

अब सनी लियोनी ने दिया रिएक्शन, छत्तीसगढ़ में उनकी आइडेंटिटी और नाम का गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप, जाँच में करेगी सहयोग

रायपुर। साय सरकार की महतारी वंदन योजना में हुए फर्ज़ीवाड़े पर अब एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ में उनकी आइडेंटिटी और नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सनी ने मामले की जांच में पूरी सहयोग करने की बात कही है। बता दें कि महतारी वंदन योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से ले रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था।

scroll to top