#प्रदेश

RTO एजेंट घर ED ने दी दबिश, महादेव एप की रकम को करता था ब्लैक से व्हाइट

Advertisement Carousel

भिलाई। भिलाई में ED ने छापेमार कार्रवाई की है। ED के अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर पहुंचे हैं। फिलहाल राजेश घर से फरार है। बताया जा रहा है कि, राजेश ने महादेव एप की रकम अपने पास लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट किया है। अफसरों के ये जानकारी बैंक की डिटेल से मिली है।



फिलहाल ED के अफसर उनके भाई से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा की बुजुर्ग मां बेहोश भी हो गई। जिन्हें फिर उठाकर घर के अंदर ले जाया गया। राजेश मिश्रा के घर अभी उनके भाई उनकी मां और एक बहन है। जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा के पिता राधा मोहन मिश्रा भी पहले RTO एजेंट का काम करते थे। उनकी मौत के बाद राजेश RTO का काम देख रहा था।