Close

गरियाबंद : खूंखार तेंदुआ मवेशियों का कर रहा शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गरियाबंद। गरियाबंद में खूंखार तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का आलम है. अलग-अलग स्थानों में तेंदुआ लगातार देखा जा रहा है. पहले गरियाबंद शहर से लगे सर्किट हाउस के पास तेंदुआ देखा गया. जिसे ट्रैक करने वन विभाग ने ट्रैप कैमरा लगाया है तो तेंदुआ पाण्डुका थाना परिसर में देखा गया है.

तेंदुआ मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. जिस तरह पांडुका थाना क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया और मुरमुरा में मवेशियों का शिकार हो रहा है. इससे यही लग रहा है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर शिकार के लिए रिहायसी इलाकों में आ रहा है.

गरियाबंद में वन विभाग की टीम तेंदुए पर नजर बनाकर रखी थी की अब मुरमुरा से उन्हें सूचना मिली कि जहां एक तेंदुए ने मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मुरमुरा के इलाके में पहुंचकर तमाम ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है. वही जंगल जाने वाले ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. मुरमुरा और पांडुका क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ है. आसपास पहाड़िया है जहां अक्सर तेंदुए की आमद रहती है.

scroll to top