#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक हुए 67.34 प्रतिशत मतदान

Advertisement Carousel

रायपुर। दूसरे चरण में 70 सीटों पर 5 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. तृतीय लिंग समुदाय के वोटर्स ने भी मतदान मैं बढ़कर हिस्सेदारी निभाई। श्रीदेवी ने रायपुर पश्चिम के चंदनडीह बूथ में इश्मिता बघेल ने संतोषी नगर सरला लोंगटे ने मोतीबाग प्रियंका नायक ने तेलीबांधा बूथ में मतदान किया।



बीजेपी विधायक व रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार मतदान किया। वोट देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, एक नई सोंच और नई उम्मीद के साथ आज हमने सपरिवार मतदान किया। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस बार रायपुर की चारों विधानसभा सीटों के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में कमल खिलेगा और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।