Close

राजिम विधानसभा के ग्राम मालगांव सोहागपुर हरदी बेहराबुड़ा गुटकु नवापारा कोदोबतर में दोपहर तक 50 से 60 प्रतिशत मतदान

जीवन एस साहू

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के विधानसभा निर्वाचन में बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। राजिम विधानसभा के नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की संभावना है। दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक मीडिया टीम की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के मालगांव बेहराबुड़ा कोदोबतर घुटकूनवापारा ,हरदी , सोहागपुर कोचबाय में लगभग 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था।

जिला मुख्यालय के आस पास के ईन गांवो में सबसे अधिक 1319 मतदाता ग्राम घटकु नवापारा में है। जहां बूथ क्रमांक 249 एवं 250 में दोपहर 3 बजे तक क्रमशः 476 व 451 मतों का प्रयोग हो चुका था। संख्या की दृष्टि से दूसरे नंबर की ग्राम पंचायत कोचबाय में कुल मतदाताओं की संख्या 1188 है ,जहां दोपहर तक 707 लोग मतदान कर चुके थे। यहां महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। इसी प्रकार सोहागपुर में कुल मतदाता 975, दोपहर तक मतदान हुआ 558 , ग्राम हरदी के बूथ क्रमांक 253 में कुल मतदाता 608, दोपहर तक मतदान हुआ 404 , बूथ क्रमांक 252 में कुल 699 की संख्या में से 538 लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था। बेहराबुड़ा में कुल मतदाता 737 दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ 475, कोदोबतर के 815 मतदाताओं के बीच 411 ने अपने मतों का उपयोग कर लिया था।
ईन गांव में फसल कटाई कार्य के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी नागरिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते नजर आये।

scroll to top