Close

भारत का वो मंदिर जहां होती है गांधी जी की पूजा, हजारों भक्त रोज करते हैं पूजा

Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आज 30 जनवरी है. इसी दिन गांधी जी ने दुनिया को अलविदा कहा था. आज उनकी 76वीं पुण्यतिथि है. 76 साल पहले 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. नाथूराम विनायक गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या की थी. उनकी हत्या से देश ही नहीं पूरी दुनिया सहम गई थी. गांधी जी ने देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई थी. दुनिया भर में वो जाने जाते हैं. यहां तक की बहुत से लोग उन्हें पूजते भी हैं. भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां गांधी जी को भगवान की तरह पूजा जाता है. आइए उसके बारे में जानते हैं.

महात्मा गांधी जी को जिस मंदिर में पूजा जाता है वह मंदिर  मंगलुरु के श्री ब्रह्म बैदरकला क्षेत्र गरोडी में स्थित है. इस मंदिर में गांधी जी को मानने वाले लोग आते हैं और उनकी पूजा करते हैं. इस मंदिर में तीन बार गांधी जी की पूजा की जाती है.  सुबह छह बजे, दोपहर 12 बजे और शाम के 7:30 बजे उनके अनुयायी उनकी पूजा करते हैं.

scroll to top