Close

विधायकों को शिफ्ट करने के लिए बुलाया बस…गिरफ्तारी से पहले सीएम हेमंत सोरेन का फैसला

Advertisement Carousel

NEW DELHI- टूरिस्ट बस के जरिए JMM विधायकों की शिफ्टिंग! क्या CM सोरेन ने भांप लिया झारखंड का सियासी संकट? : झारखंड में किसी बड़े सियासी संकट की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बस पहुंची हैं। माना जा रहा है कि JMM विधायकों को कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी है। इस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। किसी भी वक्त इडी बड़ा एक्शन ले सकती है। अब अगर ऐसी स्थिति बनती है तो झारखंड में बड़ा सियासी संकट आ जाएगा।



सीएम कौन बनेगा से लेकर सरकार को कैसे बचाया जाए जैसे सवाल उबाल मारेंगे।अब उसी संकट से उबरने के लिए खबर है कि सीएम सोरेन ने एक प्लान तैयार कर लिया है। उस प्लान के तहत जेएमएम विधायकों की शिफ्टिंग की तैयारी है।

रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें प्रवेश करती देखी गईं। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री सोरेन के आवास पर मौजूद हैं।

scroll to top