Close

खबर जरा हटके : लहसुन ने किसान को बनाया करोड़पति, फसल की सुरक्षा के लिए लगवाए थे कैमरे

भोपाल। आसमान छूती कीमतों की वजह से लहसुन आम आदमी की थाली और किचन से दूर होता जा रहा है। बाज़ार में लहसुन की कीमतें प्रति किलोग्राम ₹400-₹500 तक पहुंच गई हैं। लेकिन लहसुन की बढ़ी हुई कीमतों ने एमपी के एक किसान को करोड़पति बना दिया। छिंदवाड़ा के ये किसान लहसुन बेचकर ₹1 करोड़ रुपए कमा लिए। 13 एकड़ के खेत में ₹25 लाख खर्च कर लहसुन उगाने वाले छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के राहुल देशमुख नामक किसान ने बताया है कि उन्होंने बाज़ार में लहुसन बेचकर अब तक ₹1 करोड़ कमाए हैं। गौरतलब है कि किसान देशमुख ने उन्होंने फसल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे।

scroll to top