#प्रदेश

BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन आ सकते है रायपुर

Advertisement Carousel

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आठ मार्च को छत्तीसगढ़ आने की सम्भावना है. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी महतारी वंदन योजना का शुभारंभ कर सकते हैं. प्रशासनिक स्‍तर पर इसकी तैयारी जारी है. महतारी वंदन योजना के लिए 8 मार्च की तारीख तय किए जाने के पीछे वुमेंस डे को बताया जा रहा है. ऐसा मन जा रहा है कि, इस दिन सरकार राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के रूप में उपहार दे रही है.



राज्य सरकार इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी में है. प्रदेश में अब तक 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाने आवेदन कर चुके हैं. महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे.