Close

CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापा, जांच जारी

Advertisement Carousel

 



रायपुर। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में आरोपी वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग रायपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. टीम ने उनके ठिकानों पर तलाशी भी ली. आरोप है कि आरोपी ने 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपए में नौकरी ज्वाइन की थी. नौकरी ज्वाइन करने के बाद से उसने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां अर्जित/खरीदी है.

यह भी आरोप है कि आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसने जानबूझकर आपराधिक कदाचार का अपराध करके खुद को अवैध रूप से समृद्ध किया है. उसने अपनी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की है. आरोपी ने कथित तौर पर 31.08.2007 से 31.05.2024 की अवधि के दौरान अपने और अपनी पत्नी के नाम पर 3,89,53,980 (लगभग) रुपए की अचल/चल संपत्ति अर्जित/संचित की है.

यह भी आरोप लगाया गया है कि 31.08.2007 से 31.05.2024 तक की जांच अवधि के दौरान आरोपी की डीए राशि 1,47,50,143/- रुपए (लगभग) है. रायपुर में आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसर सहित 03 स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है. सीबीआई की जांच जारी है.

 

scroll to top