15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. सहज ह्रदय और मृदुभाषी अब्दुल कलाम का बचपन बेहद संघर्षों से भरा था. कलाम ने बचपन में अखबार बेचने से लेकर भारत के प्रथम नागरिक बनने तक का सफर तय किया. जहां विज्ञान के क्षेत्र में कलाम को दुनिया ने ‘मिसाइल मैन’ का तमगा दिया तो वहीं राजनितिक गलियारों में वे ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ कहलाएं. 1998 में कलाम साहब के नेतृत्व में भारत ने पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया और इससे पूरी दुनिया को महाशक्ति बनने का एहसास दिलाया. 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो में कलाम साहब ने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाई. साल 1997 में भारत सरकार ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया. कलाम साहब में हमेशा सिखने पर जोर दिया. अपने अंतिम समय में भी वो सिखने और सिखाने की प्रक्रिया से ही जुड़े रहे. 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग में ‘रहने योग्य ग्रह’ पर एक कार्यक्रम में लेक्चर दे रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर पड़ें. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन दो घंटे बाद ही उनका निधन हो गया. उनके जन्म दिवस को ‘छात्र दिवस’ या ‘स्टूडेंट डे’ के रूप में मनाते हैं.
आज के इतिहास का दूसरा अंश भारत की एक और महान उपलब्धि के नाम दर्ज है. 15 अक्टूबर 1932 को देश की पहली विमान सेवा शुरू की गई थी. भारत की ये पहली व्यवसायिक फ्लाइट ने कराची से उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट अहमदाबाद होते हुए मुंबई पहुंची थी. बता दें इस विमान में एक भी यात्री नहीं था, बल्कि 25 किलो चिट्ठियां रखी हुई थी. इस विमान को जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जेआरडी टाटा) उड़ा रहे थे. जेआरडी टाटा और नेविल विंसेंट ने मिलकर टाटा सन्स लिमिटेड के तले ये विमान सेवा शुरू की थी. जिसका बाद में भारत सरकार ने अधिग्रहण कर लिया और ये ‘एयर इंडिया’ के नाम से जाना जाने लगा.
आज के इतिहास का तीसरा अंश प्रसिद्ध भारतीय नाविक उज्वला पाटिल धार से जुड़ा हुआहै. 15 अक्टूबर 1988 को उज्ज्वला ने दुनिया भर की समुद्री यात्रा नाव से पार करने का कीर्तिमान हासिल किया. उज्वला ऐसी करने वाली पहली एशियाई महिला हैं. उन्होंने 13 जून 1987 से अपनी यात्रा शुरू की थी. भारत सरकार की आर्थक सहायता से उन्होंने नौका जायकास III पर सवार होकर 3 सदस्यों संग इस यात्रा को शुरू किया था. उन्होंने दुनिया भर में 24,000 समुद्री मील से अधिक की यात्रा पूरी करके गेटवे ऑफ इंडिया को छुआ था. उज्वला ने दुनिया भर में समुद्री यात्रा करने वाली पहली भारतीय और एशियाई महिला बनकर इतिहास रच दिया था.
देश- दुनिया में 15 अक्टूबर का इतिहास
1918 : शिरडी के साईं बाबा ने शरीर त्यागा.
1931 : पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म.
1932 : टाटा समूह ने पहली एयरलाइन की शुरुआत की. इसका नाम टाटा संस लिमिटेड रखा गया.
1934 : चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिससे कम्युनिस्ट क्रांति का आधार दक्षिण-पूर्व चीन से बदलकर उत्तर पश्चिम चीन हो गया और माओ सेतुंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अविवादित नेता के रूप में उभरे.
1951 : अमेरिकी टेलीविजन के हास्य धारावाहिक ‘आई लव लूसी’ का प्रसारण शुरू. इसमें लूसील बॉल और उनके पति डेसी एरनाज ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. यह धारावाहिक दुनियाभर में खूब देखा और सराहा गया.
1964: सोवियत संघ के तेज-तर्रार नेता निकिता ख्रुशनेव ने अचानक संन्यास लेने का ऐलान किया, जिससे पश्चिमी देश हैरान रह गए.
1969 : सोमालिया के राष्ट्रपति कैब्दीराशिद केली शेरमार्के की हत्या.
1987 : बुर्किना फासो में सैनिक विद्रोह में शासन प्रमुख थामस संकारा का तख्ता पलट करने के बाद उनकी और आठ अन्य की हत्या.
1988 : उज्जवला पाटिल दुनिया का चक्कर लगाने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.
1993 : दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला और एफ डब्ल्यू क्लार्क को रंगभेद को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म करने और नये लोकतांत्रिक दक्षिण अफ्रीका की नींव रखने पर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया.
1994 : पोलर सेटेलाइट लांच व्हिकल :पीएसएलवी: ने भारत के आईआरएस पी2 को कक्षा में स्थापित किया.
2003 : अंतरिक्ष में मानवयुक्त यान भेजने वाला चीन तीसरा देश बना.