#प्रदेश

पूर्व आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला जायसवाल निको इस्पात संयंत्र बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे

Advertisement Carousel

रायपुर। पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला जायसवाल निको इस्पात संयंत्र में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। पहले छत्तीसगढ़ सरकार में सेवायें देते थे और अन्न (चावल) का नब्ज टटोले, साथ ही साथ दो-दो मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के नब्ज टटोले, हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट के जजों की नाड़ी देखे और अब स्टील प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों के नब्ज पर अपने अंगूठे और तर्जनी का कमाल दिखायेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिश्नर डॉक्टर के रूप में निको स्टील में पदभार संभाला है।