० शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पी.एम. जनमन, ग्रामीण विद्युतीकरण और जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित संयंत्रों का किया सघन निरीक्षण
रायपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा द्वारा सत्त रूप से किया जा रहा है। इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं, क्रेडा दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों में पी.एम. जनमन, ग्रामीण विद्युतीकरण एवं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम लूधिया में जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, किन्तु उक्त संयंत्र से गांव के घरों तक पानी पहुंचाने हेतु पी.एच.ई. द्वारा किये जाने वाले पाईप लाईन का कार्य पूर्ण नही होना पाया गया, इस पर वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए, ताकि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का लाभ ग्रामवसियों का मिल सके। इसके उपरांत श्री राणा द्वारा पी.एम. श्री स्कूल शंकर नगर विकासखण्ड कवर्धा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स साई कन्स्ट्रक्शन द्वारा स्थापित 02 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित उक्त संयंत्र के माध्यम से स्कूल में स्थापित सभी टी.व्ही. यूनिट संचालित किया जा रहा है, स्कूल के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पॉवर प्लांट से टी.व्ही., लाईट, पंखा इत्यादि सभी उपकरण चल रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती होती रहती है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
तत्पश्चात् उनके द्वारा ग्राम पंचायत कांदावानी के पटपरी गांव में निवासरत 25 विशेष पिछडी जनजाति बैगा परिवारों के घरों में स्थापित सोलर होमलाईट संयंत्रों का निरीक्षण किया गया। इस ग्राम के निवासियों प्रीतलाल बैगा एवं अन्य द्वारा माननीय डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छ.ग. शासन को ज्ञापन सौपा गया था कि वे आजादी के 78 साल बाद भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है, साथ ही प्रकाश व्यवस्था नही होने के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह से बाधित होने का उल्लेख करते हुए उनके गांव के 07 वर्षीय बच्ची के सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण गांव में दहशत का माहौल होने का जिक्र उक्त ज्ञापन में किया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा उक्त ग्राम में पी.एम. जनमन योजना से सौर संयंत्र के माध्यम से बिजली मुहैया कराये जाने का कार्य पूर्ण कराया गया। ग्राम में संयंत्रों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि श्री नंदलाल बैगा यहॉ स्थापित होमलाईट संयंत्र के लाईट खराब हो गया था, जिस पर क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रभारी को 24 घण्टे के भीतर सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत श्री राणा द्वारा ग्राम कांदावानी में स्थापित 03 किलोवॉट सोलर ऑफ ग्रिड पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिसमें संयंत्र कि कुछ बैटरियॉ खराब पाई गयी, जिसे बदलने के लिए विस्तृत प्रस्ताव प्रधान कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को निर्देश दिये गए। इसी ग्राम में भ्रमण के दौरान क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा यह देखा गया कि ग्राम के स्कूल परिसर में स्थापित सोलर ड्यूल पम्प के बोर में पानी नही होने के कारण अकार्यशील हो गया है। जिसे वहॉ पर उपस्थित शिक्षक श्री राजेश कोसले व राजाराम भारद्वाज द्वारा सुधार कार्य किये जाने का अनुरोध किया गया कि यदि उक्त पंप को वही निकट स्थित अन्य बोर में स्थापित किया जाए तो पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो पायेगी, जिस हेतु विस्तृत प्रस्ताव प्रधान कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
ग्राम रूमकीदादर में स्थापित सोलर ऑफग्रिड पॉवर प्लांट व जल जीवन मिशन फेस-1 के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मेसर्स नव्या टेक्नोलॉजि द्वारा स्थापित 4.8 किलोवॉट के पॉवर प्लांट कार्यशील है एवं वहॉ स्थापित सोलर ड्यूल पम्प भी कार्यशील पाया गया, इन संयंत्रों के निकट उपस्थित बुधराम और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी बाबुले एवं कुंती बाई द्वारा सोलर संयंत्रों से 08-09 घंटे लाईटों के चलने एवं पेयजल से पानी की उपलब्धता होने की पुष्टि की गई। साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आगंनबाड़ी के पास जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का बोर कोलेप्स हो जाने के कारण संयंत्र अकार्यशील है। इस पर सी.ई.ओ राणा द्वारा क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. से समन्वय कर नवीन बोर कराने के निर्देश दिये। इसके उपरांत ग्राम बाहपानी में जल जीवन मिशन फेस-2 अंतर्गत स्थापित संयंत्र का निरीक्षण किया गया जिसे मेसर्स KRC Construction द्वारा स्थापित किया गया है, किन्तु पी.एच.ई. द्वारा किये जाने वाले पाईप लाईन का कार्य पूर्ण नही होने के कारण ग्राम वासियों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। उक्त संयंत्र के गुणवत्तायुक्त पाये जाने पर उक्त इकाई द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिला प्रभारी को दिये।
तत्पश्चात ग्राम ढेंगाटोला पहुंचकर पी.एम. जनमन योजनांतर्गत 29 घरों में स्थापित सोलर होमलाईट संयंत्र का निरीक्षण किया गया, वहा उपस्थित हितग्राही श्री अभय सिंह, श्री विश्राम सिंग द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे सौर संयंत्रों से पर्याप्त बिजली व लाईट मिल रही है, जिससे बच्चे बहुत अच्छे से पढ़ाई कर पा रहे है, इससे वे बहुत खुश है।
पास में स्थापित जल जीवन मिशन योजनांतर्गत 09 मीटर ऊचाई के विन्यास के सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया। यह संयंत्र भी KRC Construction द्वारा ही स्थापित किया गया है। किन्तु पी.एच.ई. द्वारा किये जाने वाले पाईप लाईन का कार्य पूर्ण नही होने के कारण ग्राम वासियों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। उक्त संयंत्र के गुणवत्तायुक्त पाये जाने पर उक्त इकाई द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिला प्रभारी को दिये।
तत्पश्चात ग्राम पामखेड़ों के 11 परिवारों के यहा पी.एम. जनमन अंतर्गत स्थापित सोलर होमलाईट संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमे पाया गया कि वहा स्थापित समस्त संयंत्र कार्यशील है एवं वहा के ग्रामवासियों द्वारा जानकारी दी गई की सोलर लाईट पाकर वे बहुत खुश है व रात्रि में भी दैनिक जीवन यापन से संबंधित कार्य कर पा रहे है।
इसके बाद क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा ग्राम पण्डरिया विकासखण्ड के ग्राम लखनपुर में सौर सुजला योजना के फेस-08 अंतर्गत स्थापित 03 एच.पी. क्षमता के सोलर पम्प का निरीक्षण किया गया, यह सोलर पम्प हितग्राही मोहित पिता भागो के यहा क्रेडा के पंजीकृत इकाई श्री शंकर मशीनरी द्वारा स्थापित किया गया है। हितग्राही श्री मोहित पिता भागो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दैनिक रूप से 06-07 घंटे पम्प का उपयोग कर सब्जी भाजी की खेती कि जा रही है। संयंत्र स्थापना से अबतक किसी तरह की खराबी उनके यहां स्थापित सोलर पम्प में नही आई है, जिससे वे बहुत खुश है।
क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा हितग्राही श्री मोहित पिता भागो से यह पुछने पर कि संयंत्र में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर आप क्या करोगे? तो इस पर मोहन द्वारा बताया गया कि वे क्रेडा के कार्यालय जाकर वहा अधिकारियों को अवगत करायेगें, इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस पर हितग्राही मोहन पिता भागो द्वारा अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए यह कहा गया कि अब उन्हे अपने सोलर पम्प में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडेगें, बस एप्प शिकायत दर्ज कर समस्या से मुक्ति मिल जायेगी। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जिला अंतर्गत सौर सुजला योजना एवं अन्य सभी योजनाओं अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के हितग्राहियों/उपभोक्ताओं को क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्रों में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर शिकायत दर्ज कराने, क्रेडा की सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने तथा योजनाओं हेतु आनलाईन आवेदन करने इत्यादि सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु सौर समाधान मोबाईल एप्प का प्रचार-प्रसार करते हुए इसके उपयोग के लिए सभी हितग्राहियों/उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के निर्देश दिये गए।
श्री राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहा उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मास्ट संयंत्र, सोलर पावर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण कराने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सौर विद्युतीकरण कार्य से संबंधित संयंत्रों की बैटरियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देष दिए गए।