भिलाई। आजकल के युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर मौत को गले लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, पापा बिलासपुर के जंगल मे खोज लेना।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के कुम्हारी का एक छात्र जो कि, जजंगिरी के मानसरोवर स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। छात्र अपने पिता से कब्बडी खेलने के लिए बिलासपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद छात्र ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। इतना ही नहीं छात्र ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, पापा बिलासपुर के जनागल में खोज लेना। छात्र की आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो और लोकेशन के आधार पर पुलिस जंगल में पहुंची लेकिन वहां छात्र का शव नहीं मिला। कुम्हारी पुलिस की टीम छात्र के लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है। छात्र के पिता ने 15 अप्रैल को कुम्हारी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।