#प्रदेश

CM साय आज दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

Advertisement Carousel

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं। वे रविवार को देर रात रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक अहम बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।



सूत्रों के अनुसार, बैठक में बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, कानून की धाराओं में आ रही व्यावहारिक समस्याएं, उनके समाधान और राज्य में इसके क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों पर विचार-विमर्श होगा।