Close

उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भारत के 27 एयरपोर्ट हुए बंद ,430 फ्लाइट कैंसिल, 10 मई तक कमर्शियल फ्लाइट पर रोक

दिल्ली। उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भारत में एयरपोर्ट बंद होने के कारण शनिवार, 10 मई तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी गई है। इससे हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। भारतीय एयरलाइंस ने 430 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, वहीं पाकिस्तानी एयरलाइंस ने 147 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं। कई एयरलाइंस ने संवेदनशील इलाकों से बचने के लिए अपने रूट बदल दिए हैं, जबकि विदेशी एयरलाइंस भी सुरक्षित रास्तों से उड़ान भर रही हैं।



बढ़ते सीमा तनाव के बीच, भारत सरकार ने उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के 25 से ज्यादा हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये फैसला 10 मई 2025 तक लागू रहेगा। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी करके 27 हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन रोक दिया है। टीओआई के मुताबिक, इसमें लेह, चंडीगढ़, अमृतसर और जोधपुर जैसे बड़े एयरपोर्ट भी शामिल हैं। इस कदम के चलते लगभग 430 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जो देश की कुल निर्धारित उड़ानों का करीब 3% हिस्सा हैं। चलिए आपको बताते हैं और कौन से एयरपोर्ट हुए हैं प्रभावित।

भारत में कौन से एयरपोर्ट हुए हैं प्रभावित?
जिन हवाईअड्डों को बंद किया गया है, उनमें पंजाब के लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला और हलवारा; हिमाचल प्रदेश के शिमला और धर्मशाला; राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़; गुजरात के भुज, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा, पोरबंदर, कांडला और केशोद शामिल हैं। इसके अलावा, एयरलाइंस ने X (पहले ट्विटर) पर बताया कि ग्वालियर और हिंडन एयरपोर्ट भी प्रभावित हुए हैं। जिन एयरपोर्ट्स का ज्यादातर इस्तेमाल सेना की उड़ानों के लिए होता है, उन्हें भी बंद किया गया है।

विदेशी एयरलाइंस भी बदल रही हैं रूट
सभी एयरलाइनों ने इस संवेदनशील जोन से बचने के लिए अपनी उड़ानों को या तो रद्द कर दिया है या उनका रूट बदल दिया है। बुधवार को लगभग 250 उड़ानें पहले ही रद्द हो चुकी थीं। एयर इंडिया ने बताया कि अमृतसर जाने वाली उसकी दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। अमेरिकी एयरलाइंस ने भी दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली अपनी फ्लाइट रद्द कर दी। वहीं अधिकतर विदेशी एयरलाइंस अब पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। इसकी जगह वे अपनी उड़ानों को मुंबई और अहमदाबाद के ऊपर से होकर जाने वाले सुरक्षित रास्तों से भेज रही हैं।

हवाई अड्डों का संचालन रोक दिया गया है
बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत मिसाइल हमले करने के बाद उत्तर और पश्चिम भारत के 21 हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन रोक दिया गया और 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं। जिन प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट बंद किए गए हैं उनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ और जोधपुर शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर आंशिक रूप से कामकाज जारी है, लेकिन वहां भी 140 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

एयरलाइन ने जारी किया निर्देश
ये रोक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली-एनसीआर में लागू की गई है। इसका असर पूरे देश की हवाई सेवाओं पर पड़ा है। कई एयरलाइंस ने अपनी कई उड़ानें रद्द की हैं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर ले लें।

इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी कंपनियों ने इसको लेकर सार्वजनिक सूचना जारी की है। अमृतसर और दिल्ली आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर पड़ा है-कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ का रूट बदल दिया गया है। इन एयरलाइनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यात्रियों को उड़ानें प्रभावित होने की जानकारी दी और सतर्क रहने को कहा है।

scroll to top