Close

हिसार पुलिस ने जासूसी के आरोप में महिला यूट्यूबर को किया गिरफ्तार, तीन बार जा चुकी थी पाकिस्तान


Ad
R.O. No. 13250/31

 



हिसार। हरियाणा में एक महिला यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा नाम की महिला एक ट्रैवल ब्लॉगर है। वह अपना यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ चलाती है। उसे हिसार सिविल लाइन्स पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। पर्यटन के उद्देश्य से वह चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और यूएई का भी दौरा कर चुकी है। उसे पीआईओ द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम सौंपा गया था।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाला दानिश इसके संपर्क में था। ज्योति कटासराज मंदिर के दर्शन करने पाकिस्तान गई थी। हिसार सिविल लाइन पुलिस की तरफ से मामले में पूरी कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को राउंडअप कर पूछताछ में लगी है।

कैथल से पकड़ा गया था युवक
इससे पहले वीरवार देर रात हरियाणा पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने देवेंद्र सिंह नाम के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पंजाब सीमा से सटे गुहला-चीका क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव निवासी 22 वर्षीय युवक पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचनाएं भेजता था। पुलिस उस पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी भेजने के पहलू की भी जांच कर रही है। पुलिस ने उसे शुक्रवार की सुबह अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

 

पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह को 13 मई को फेसबुक पर हथियारों के साथ डाली गई एक पोस्ट के मामले में हिरासत में लिया था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं। आरोपी ने बताया कि वह नवंबर 2024 में करतापुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने गया था। इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया। वह पांच आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था।

scroll to top